अलीगढ़, नवम्बर 7 -- खैर(अलीगढ़),संवाददाता। कस्बे के सोमना रोड स्थित गुरुकुल स्कूल में अध्ययनरत छात्रा गरिमा सिंह को हिन्दुस्तान ओलंपियाड में राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान हासिल करने पर पुरस्कृत किया गया। गुरुवार स्कूल में आयोजित समारोह में प्रधानाचार्य और स्कूल के अध्यक्ष ने गरिमा सिंह को टैबलेट प्रदान कर सम्मानित किया। पिछले वर्ष आयोजित हिन्दुस्तान ओलंपियाड में गुरुकुल पब्लिक स्कूल के 13 विद्यार्थियों ने जिला एवं राष्ट्रीय स्तर पर सफलता हासिल की थी। विद्यालय के अध्यक्ष मनोज राठी ने कहा कि गुरुकुल स्कूल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में दीपक अग्रवाल, दिनेश गर्ग, मनोज अग्रवाल, पंकज गर्ग, कपिल चौधरी समे विद्यालय के विद्यार्थी शामिल रह सभी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। हिन्दुस्तान ओलंपियाड सिखाता है सफल होन...