हरदोई, जुलाई 21 -- हरदोई। हिन्दुस्तान अखबार द्वारा आयोजित हिन्दुस्तान ओलंपियाड में जिले के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। जब विजयी छात्र-छात्राओं को इनाम स्वरूप चेक मिले तो उनकी खुशी देखने लायक थी। सेंट जेवियर्स स्कूल के बच्चों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया और ढेर सारे धन राशि के इनाम जीते। प्रिंसिपल मौसमी ने जब हिन्दुस्तान की ओर से चेक वितरित किए तो बच्चे और उनके अभिभावक खुशी से झूम उठे। सभी ने इस प्रयास के लिए हिन्दुस्तान का आभार व्यक्त किया। इसे बच्चों के भविष्य के लिए उपयोगी बताया। प्रिंसिपल मौसमी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों को प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं की तैयारी का बेहतर मंच मिलता है। सभी बच्चों ने और उनके अभिभावकों ने हिंदुस्तान ओलंपियाड की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजनों से उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओ...