रामगढ़, अक्टूबर 22 -- रामगढ़, अंकित कुमार ( शहर प्रतिनिधि) जिला में भीड़ की अव्यवस्था से मुक्ति मिलेगी। नगर परिषद रामगढ़ ने 400 बैरेकेडिंग उपकरण खरीदा है। इसमें 200 क्रोस बैरेकेडिंग और 200 एमएस बैरेकेडिंग शामिल है। जिसका उपयोग भीड़ से निपटने में किया जाएगा। बैरेकेडिंग उपकरण की कमी का मुद्दा जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उठा। इस दौरान उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने नगर परिषद रामगढ़ को बैरेकेडिंग की व्यवस्था का निर्देश दिया। इसका अनुपालन करते हुए नगर परिषद रामगढ़ ने जैम पोर्टल के माध्यम से क्रय कर लिया है। अब इसका उपयोग जिला में भीड़ के दौरान उत्पन्न अव्यवस्था से निपटने के लिए किया जा सकेगा। त्योहार के दौरान हमेशा से परेशानी होती रही है। जिससे निपटने के लिए शहर प्रशासन ने कमर कसा है। - पुलिस के पास उपलब्ध बैरेकेडिंग नकाफी जिला प्रशासन...