भागलपुर, सितम्बर 25 -- नवरात्रि के पावन मौके पर हर वर्ष की तरह इस साल भी आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' की ओर से हिन्दुस्तान उत्सव डांडिया नाइट्स का आयोजन किया जा रहा है। 26 सितंबर को भागलपुर शहर के क्रिस्टल पैलेस में हिन्दुस्तान डांडिया नाइट्स का आयोजन होगा, जिसमें गरबा के गीतों पर शहरवासी एक साथ थिरकेंगे। आयोजन में संस्कृति और परंपरा के साथ आधुनिकता का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। इसमें गुजराती संस्कृति की झलक देखने को भी मिलेगी। साथ ही पारंपरिक गरबा व डांडिया का लुत्फ उठाने के साथ डीजे की धुन पर सभी एक साथ डांस करेंगे। कार्यक्रम 6 बजे शाम से शुरू होगा। कार्यक्रम को मनोरंजक और यादगार बनाने के लिए डीजे की टीम बाहर से आएगी। इसके साथ ही बीच-बीच में मनोरंजन के लिए प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। इस कार्यक्रम के पार्टनर्स स्वर्णिका ज्वेलर्स...