मुजफ्फरपुर, फरवरी 18 -- कांटी। गांधी मैदान पटना में 28 फरवरी को हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा का सम्मेलन होगा। इसमें संरक्षक सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, राष्ट्रीय अध्यक्ष व मंत्री संतोष सुमन, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार समेत सभी विधायक शामिल होंगे। सम्मेलन में गरीबों व दलितों से एकजुट होने का आह्वान करते हुए विधानसभा चुनाव को लेकर बिगुल फूंका जाएगा। मंगलवार को दामोदरपुर में राष्ट्रीय सचिव रोमित सिंह ने इनकी जानकारी दी। मौके पर जिलाध्यक्ष संजय कुमार पासवान, अनिल कुमार यादव, मो. कमालुद्दीन, रंजना तिवारी, मनीष कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...