लखीमपुरखीरी, मई 23 -- लखीमपुर। 'हिन्दुस्तान प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन गोल्डन स्क्वायर गढ़ी रोड में सुबह दस बजे से होगा। इसमें यूपी बोर्ड, सीबीएसई, सीआईएससीई के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही उनको कॅरियर के विभिन्न विकल्पों की जानकारी भी दी जाएगी। आपका अपना समाचार पत्र 'हिन्दुस्तान शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर रहा है। सुबह दस बजे शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में कक्षा दस में 80 फीसदी और कक्षा 12 में 75 फीसदी से अधिक अंक पाने वाले मेधावियों को सम्मानित किया जाएगा। मेधावियों का गूगल फॉर्म के माध्यम से पहले ही पंजीकरण हो चुका है। जिले के प्रतिभाशाली मेधावियों ने उत्साह के साथ पंजीकरण कराया है। शुक्रवार को भी पूरे दिन विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से अपना पंजीकरण कराते रहे। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के र...