हरिद्वार, जून 24 -- आपके अपने प्रिय अखबार 'हिन्दुस्तान की ओर से आज यानी बुधवार को सीबीएसई, आईसीएसई और उत्तराखंड बोर्ड में हरिद्वार के दसवीं और बारहवीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम बुधवार को गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के जंतु एवं पर्यावरण अनुसंधान विभाग के सभागार में आयोजित किया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, मदरहुड यूनिवर्सिटी रुड़की के डायरेक्टर प्रशासन दीपक शर्मा, शेफील्ड स्कूल के डायरेक्टर दिनेश शर्मा, अलकुश इंडस्ट्रीज के जीएम राजेश शुक्ला, एसडीआईएमटी की डायरेक्टर डॉ. जयलक्ष्मी, आर्दश बाल सदन इंटर कॉलेज के प्राचार्य धर्मेंद्र चौहान आदि अतिथि के रूप में शामिल रहेंगे। कार्यक्रम में अतिथि सभी बोर्ड परीक्षाओं के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्...