फिरोजाबाद, अगस्त 10 -- फिरोजाबाद। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों के अलावा अन्य दिनों में ड्यूटी से गायब रहने वाले आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के चिकित्सकों के प्रति स्वास्थ्य विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है। शुक्रवार को नोडल अधिकारी एवं एसीएमओ डॉ. हंसराज ने कई आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का निरीक्षण करते हुए ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने वाले चिकित्सा अधीक्षकों को कड़ी चेतावनी दी। आकस्मिक निरीक्षण से विभाग के डॉक्टर एवं कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरती गई तो संबंधित चिकित्सक का वेतन काटा जाएगा। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों के लेकर दैनिक हिंदुस्तान द्वारा अपनी पड़ताल के माध्यम से चिकित्सकों की लापरवाही उजागर की जा रही है जिसको लेकर विभाग के अधिकारियों एवं चिकित्सकों में अफ...