इटावा औरैया, नवम्बर 18 -- फोटो-10 गौशाला का निरीक्षण करते बीडीओ और पशुचिकित्सा अधिकारी। जसवंतनगर, संवाददाता। प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने नगला रामसुंदर स्थित गौशाला का औचक निरीक्षण किया। आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार ने गौशाला की बदहाली कों लेकर खबर प्रकाशित की थी। जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे। टीम ने मौके पर पहुँचकर व्यवस्थाओं का गहराई से परीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में चारा, पानी और ठंड से बचाव की तैयारियाँ परखी। पशुओं के लिए त्रिपाल, अलाव के लिए सूखी लकड़ियाँ, हरा चारा, भूसा, दलिया तथा साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त पाई गई। ग्राम प्रधान अनुपम पांडे ने बताया कि गौशाला में पशुओं की देखभाल पर निरंतर ध्यान दिया जा रहा है। भोजन-पानी की आपूर्ति सुचारू है और टीम हर आवश्यक सुविधा समय पर उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि पशुओं को ...