चतरा, सितम्बर 13 -- चतरा प्रतिनिधि शहर के काली मंदिर के समीप मुख्य सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढों को भरने काम शुक्रवार को शुरू कर दिया गया है। इन गढ्ढों से लोग लंबे समय से परेशान थे। आये दिन गढ्ढे में गिरकर लोग घायल हो जा रहे थे। इस समस्या को हिंदुस्तान ने 18 मई 2025 को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसमें सड़क की जर्जर स्थिति और प्रशासन की लापरवाही को उजागर किया गया था। खबर के प्रकाशित होने के बाद आमजन में आक्रोश भी देखा गया और प्रशासन से कार्रवाई की मांग लगातार उठती रही। अंतत: इसका असर 11 सितंबर 2025 को देखने को मिला, जब सड़क मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया। पथ प्रमंडल विभाग द्वारा गड्ढों को भरा जा रहा है और सड़क को दुरुस्त करने की प्रक्रिया जारी है। स्थानीय लोगों ने कहा कि खबर ने उनकी आवाज जिला प्रशासन तक पहुंचाई, जिस कारण वर्षों से उपेक्षित ...