अलीगढ़, सितम्बर 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बरसात से छलनी हो चुकी सड़कें 15 अक्टूबर तक गड्ढ़ामुक्त होंगी। इतना ही नहीं संबंधित विभाग को गड्ढ़ामुक्त करने का प्रमाण पत्र देना होगा। गुरूवार को कलक्ट्रेट सभागर में डीएम संजीव रंजन ने बैठक में एक अक्टूबर तक लोनिवि के जेईवार कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में निकाय, लोक निर्माण विभाग (लोनिवि), मंडी परिषद, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) एवं जिला पंचायत के अधिकारियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि नगरीय सीमा के भीतर आने वाली लोनिवि की सड़कों को नगर निगम को हैंडओवर करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाए। डीएम ने निर्देश दिए कि 01 अक्टूबर से पूर्व सभी विभाग अपने-अपने क्षेत्र की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए अवर अभियंतावार कार्ययोजना प्रस्तुत...