अलीगढ़, नवम्बर 15 -- हैरत की बात -स्कूलों में बालक-बालिका शौचालय, स्वच्छ पानी, आरओ की व्यवस्था ही नहीं -हैरत की बात, विभाग के पास विद्यालयों में इन कार्य के लिए विभागीय बजट भी नहीं है -अलीगढ़ में चिराग तले अंधेरा रह गया,जिलेभर में स्कूलों के कायाकल्प का हो रहा दावा -325 करोड़ रूपए का बजट हुआ है इन पर खर्च अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेश के शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह के क्षेत्र में बदहाल स्कूलों को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय ने रिपोर्ट तलब कर ली है। हिन्दुस्तान की पड़ताल में सामने आया था कि कई विद्यालयों के शौचालयों में ताले लटके थे और कई जगह पीने के पानी तक के लाले थे। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने जिला प्रशासन से इस मामले में आख्या मांगी है। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत जिले के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों की सूर...