रांची, जून 11 -- रांची, संवाददाता। रिम्स परिसर में जलजमाव और सीवरेज जाम की खबर मंगलवार को हिन्दुस्तान में प्रकाशित होने के बाद अस्पताल प्रबंधन हरकत में आ गया। बुधवार को रिम्स प्रबंधन के निर्देश पर सार्वजनिक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) की टीम ने पूरे परिसर की जांच की। इस दौरान पीएचईडी के इंजीनियरों के साथ रिम्स के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर, रिम्स स्टेट कमिटी के चेयरमैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण में अधिकारियों ने उन स्थानों को चिह्नित किया, जहां नाले जाम हैं या पोर्टहोल्स के कारण बारिश में जलजमाव होता है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बरसात शुरू होने से पहले ऐसे सभी गड्ढों को भरा जाएगा और जहां वाटरलॉगिंग की समस्या है, वहां जल निकासी की मुकम्मल व्यवस्था की जाएगी। कुछ जगहों पर तत्काल सफाई और पानी हटाने का कार्य भी शुरू कर दिया ...