अलीगढ़, सितम्बर 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में पार्किंग व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा गठित पार्किग प्रबन्ध समिति ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। लोगों की सुविधा के लिए मीनाक्षी पुल के नीचे व क्वार्सी चौराहे पर मौजूदा पार्किंग व्यवस्थित किए जाने के साथ कमिश्नरी साइड पर प्राइवेट पार्किंग बनाई जाएगी। इसके अलावा विद्यानगर से ओएलएफ स्कूल तक फुटपाथ व स्कूल के बाहर फुट ओवर ब्रिज भी बनेगा। बता दें हिन्दुस्तान ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। शासन द्वारा नगरीय निकायों में ट्रैफिक व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए उप्र नगर निगम नियमावली के तहत नगर निगम सीमान्तर्गत पार्किंग के लिए बीते दिनों समिति का गठन किया था। शुक्रवार को पार्किंग प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने एड...