मथुरा, नवम्बर 8 -- आखिरकार पुलिस व राजस्व विभाग को पुलिस आवास जमीन की नपत करने की सुधि आ गई। आधी अधूरी नपत में स्टे वाली जमीन में आम रास्ता मिल गया है। दो नवंबर को हिन्दुस्तान ने पुलिस आवास की जमीन न मिलने को लेकर 'क्या मिल पाएगी पुलिस को अपने आवास की जमीन' शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद आला अधिकारियों ने इसे गम्भीरता से लेकर तत्काल इसके निस्तारण के निर्देश दिए थे। इसके बाद शनिवार को राजस्व निरीक्षक हरीशंकर, लेखपाल रिंकू सिंह, नीतेश भारद्वाज, थाना प्रभारी निरीक्षक जसबीर सिंह, उप निरीक्षक सुरेन्द सिंह, मोहरपाल सिंह, हेड मुहर्रिर मलखान सिंह आदि मांट मूला में पुलिस आवास की जमीन की नपत को पहुंचे। कई घण्टे की नाप जोख के बाद सामने आया कि जिस व्यक्ति ने एक प्लॉट को अपना बताते हुए ग्राम न्यायालय से स्टे लिया हुआ था। उस प्लॉट में करीब 150 ...