गया, जून 25 -- आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार में छपी खबर का असर एक बार फिर देखने को मिला। जब बुधवार को पितामहेश्वर जलापूर्ति केन्द्र का पाइप लाइन दुरूस्त कर इसे सुचारू रूप से चालू किया गया। पिछले दिनों लगातार बारिश के कारण इस जलापूर्ति केन्द्र का पाइप लाइन जो फल्गु नदी से आत है तेज बहाव के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके कारण पिछले पांच दिनों से रमना, पितामहेश्वर, सीढ़ियाघाट सहित विभिन्न मोहल्ले में जलापूर्ति नहीं हो पा रहा था। हिन्दुस्तान अखबार में मंगलवार को प्रमुखता से खबर छपने के बाद टीम ने फल्गु नदी में पानी के बीच घंटों पाइप रिपेयरिंग कर दुरूस्त कर दिया। पाइप लाइन में भर गया था कचरा श्रीराम ईपीसी के वरीय प्रबंधक परियोजना सह ऑपरेशन एंड मेनटेनेंस मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण जलापूर्ति बाधित था। नदी में...