रांची, सितम्बर 6 -- रांची, विशेष संवाददाता। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने दुर्गा पूजा को लेकर सभी प्रमुख फ्लाईओवर की कनेक्टिंग सड़कों की मरम्मत जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को समाहरणालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने ये दिशा-निर्देश दिए। बता दें कि आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान पूजा पंडाल तक राह दुर्गम अभियान चलाकर पंडाल जाने वाली खराब सड़कों सहित समस्याओं को उजागर कर रहा है। इस कड़ी में कनेक्टिंग फ्लाईओवर के निर्माण के चलते स्टेशन रोड समेत अन्य पंडालों की समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशित किया है। बैठक में पथ निर्माण विभाग व संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ चल रहे कार्यों की उपायुक्त ने जानकारी ली। इसके बाद प्रमुख फ्लाईओवर के कनेक्टिविटी रोड के निर्माण कार्यों को प्राथमिकता देते हुए कहा कि इन को समयबद्ध तरीके से पू...