पूर्णिया, मई 23 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। नेशनल हाईवे 107 के राहगीर अब दुर्घटना के शिकार नहीं होंगे। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में एनएच पर चल रहा काम, सुरक्षा उपाय नहीं रहने से हो रहे हादसे शीर्षक से गुरुवार के अंक में खबर प्रकाशित होने के बाद वनभाग चौक पर अंडरपास निर्माण के लिए खोद गए गड्ढे में मिट्टी डाल दी गयी है। खबर छपने के बाद नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) हरकत में आ गया। संवेदक को फटकार लगाई गई तो उनकी संवेदना भी जाग गयी। निर्माण स्थल पर रोड को काटकर बनाए गए गड्ढे में मिट्टी डालने के बाद बांस, बल्ले और बोरी के साथ संकेतक लगाया गया है। अब यहां से गुजरने वाले लोग हादसे के शिकार नहीं होंगे। बता दें कि अंडरपास का काम यहां लंबे समय से चल रहा है। रोड के एक हिस्से को काटकर यहां खुदाई की गयी है। संकरी सड़क के पास सुरक्षा उपा...