अलीगढ़, नवम्बर 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अस्पतालों के गोरखधंधे की जांच एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में गठित कमेटी करेगी। डीएम के निर्देश पर गठित की गई कमेटी में ट्रेनी आईएएस, तहसीलदार सहित अन्य अफसर शामिल हैं। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में डीएम ने निर्देश भी दिए कि पंजीकरण ने अनियमितों न बरती जाएं। आपके समाचार पत्र हिन्दुस्तान द्वारा अस्पतालों के गोरखधंधे को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिन अस्पतालों के पंजीकरण किए गए। उनमें बड़े स्तर पर गोलमाल हुआ है। पंजीकरण में कई अस्पतालों में ऐसे डाक्टरों के नाम दर्शाए गए हैं, जो संबधित अस्पताल में कभी कार्यरत ही नहीं रहे। वहीं कई ऐसे डाक्टरों के नाम भी इसमें शामिल हैं, जो यूपी मेडीकल काउंसिल पर दर्ज नहीं है। जब...