देवघर, मई 18 -- सारठ, प्रतिनिधि। अबुवा आवास के चयनित लाभुकों को आवास निर्माण की राशि का भुगतान नहीं होने की खबर विगत 28 मार्च को हिन्दुस्तान अखबार में प्रमुखता से छापी गयी थी। इस खबर पर संज्ञान लेते हुए सारठ बीडीओ चन्दन कुमार सिंह ने उपायुक्त देवघर को मामले से अवगत कराते हुए समस्या समाधन के लिए मार्गदर्शन मांगा। जिसके बाद तकनीकी समस्या के कारण भुगतान नहीं होने का हवाला देते हुए उपायुक्त देवघर द्वारा ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार के सचिव को पत्राचार अखबार का कटिंग संलग्न करते हुए किया। क्या है मामला : बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र में बीते वित्तीय वर्ष में 4116 अबुवा आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। लक्ष्य के अनुरूप लाभुकों का चयन कर आवास की स्वीकृति दिलाई गई। चयनित लाभुकों में 920 ऐसे लाभुक हैं, जिन्हें आज तक एक भी क़िस्त का भुगतान नहीं हो...