गया, अगस्त 4 -- आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में छपी खबर का असर एक बार फिर देखने को मिला। जब डेल्हा दुलारगंज गनौरी साव गली में सड़क से एक फीट ऊंचे बनाये गये नाला को तोड़ा गया। हिन्दुस्तान अखबार में सड़क से एक फीट ऊंचे नाला निर्माण की खबर प्रमुखता के साथ 31 जुलाई को प्रकाशित हुयी। खबर छपने के बाद बुडको के अभियंता स्थल निरीक्षण करने पहुंचे और संवेदक को ऊंचे बनाये गये नाले को तोड़कर मानक के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया गया। इसके बाद नाला को तोड़कर फिर से निर्माण कराया जा रहा है। वार्ड दो के पार्षद जया यादव ने हिन्दुस्तान को धन्यवाद दी जिसने खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया। इसकेसाथ परियोजना निदेशक के प्रति भी आभार प्रकट की जो इसे गंभीरता से लेते हुये स्थल निरीक्षण कर मानक के अनुसार कार्य करने का निर्देश संवेदक को दिया। बुडको के एसडीओ नील ...