लखनऊ, दिसम्बर 15 -- रहीमाबाद के बाकीनगर गांव में सीनियर बेसिक विद्यालय के गेट के पास लगे ट्रांसफार्मर के नीचे लटक रहे खतरनाक बिजली के तारों को लेसा की टीम ने रविवार सुबह हटा दिया। ये तार बच्चों के लिए बड़ा खतरा बने हुए थे, क्योंकि स्कूल के विद्यार्थी अक्सर ट्रांसफार्मर के पास खेलते थे और लटकते तारों में कई बार करंट भी उतर चुका था। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' ने 14 दिसंबर को 'स्कूल गेट पर ट्रांसफार्मर के तार बच्चों के लिए खतरा बने' शीर्षक से इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर का संज्ञान लेते हुए मध्यांचल निगम की एमडी रिया केजरीवाल ने तुरंत कार्रवाई की और मुख्य अभियंता (अमौसी जोन) महफूज आलम से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी। रिपोर्ट तलब किए जाने के बाद, लेसा की टीम तत्काल बाकीनगर गांव पहुंची और ट्रांसफार्मर से नीचे झूल रहे तारों के ...