अलीगढ़, दिसम्बर 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शहरवासियों के लिए बड़ी खबर है। प्रशासन व नगर निगम ने सूतमिल से बोनेर कट तक ग्रीन कॉरीडोर बनाने का फैसला लिया है। इस कॉरीडोर में ई-रिक्शा व ऑटो का आगमन प्रतिबंधित होगा। सिर्फ ई-बसों का ही नगरीय क्षेत्र में संचालन होगा। 26 दिसंबर कॉरीडोर पर बसों के संचालन का ट्रायल शुरू होगा। 15 फरवरी से ग्रीन कॉरीडोर पर पूरी तरह ई-रिक्शा व ऑटो का चलना पूरी तरह बंद होगा। गुरूवार को नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार नगरीय परिवहन को अधिक प्रभावी बनाने तथा नागरिकों को सुरक्षित सुव्यवस्थित एवं सुगम परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ट्रैफिक विभाग, परिवहन विभाग एवं नगर विकास (अर्बन ट्रांसपोर्ट) से संबंधित अधिकारियों के साथ कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर के सभागार में बैठक की। नगर आ...