अलीगढ़, जुलाई 17 -- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। सांसद सतीश गौतम के पैतृक गांव सढ़ा (दामोदर नगर) के कच्चे रास्तों पर पक्की सड़क बनेगी। हिन्दुस्तान में समाचार प्रकाशित होने के बाद विभागीय अधिकारियों ने गांव का निरीक्षण किया। जिला मुख्यालय से 31 किमी दूर गौंडा ब्लॉक में सांसद सतीश गौतम का पैतृक गांव (दामोदर नगर) सढ़ा है। जिसकी आबादी लगभग एक हजार है। 2020 में केन्द्र सरकारी अनापत्ति के बाद से गांव का नाम दामोदर नगर हो चुका है। गांव की बदहाली को लेकर आपके समाचार पत्र ने बीते दिनों समाचार प्रकाशित किया था। जिला पंचायत राज अधिकारी यतेन्द्र सिंह ने बताया कि राजीव दीक्षित सचिव ग्राम पंचायत दामोदर नगर (सढ़ा) विकास खण्ड गौण्डा ने मौके पर जाकर जांच की थी। जिसमें लगभग 2 से 2.5 फिट मिट्टी भराव होने के कारण रास्ता बरसात के दिनों में कीचड से भर जाता है। ग्...