कोडरमा, दिसम्बर 2 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए प्रशासन की ओर से अब और सख्ती बरतने की तैयारी की जा रही है। हिन्दुस्तान में लगातार हो रहे हादसों को लेकर खबर प्रकाशित होने के बाद जिले के उपायुक्त ऋतुराज सख्त कदम उठाने की तैयारी में हैं। डीसी की ओर से स्पष्ट कहा गया है कि सड़क सुरक्षा नियमों का हर हाल में पालन कराया जाएगा। इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी, ताकि लापरवाही की कोई गुंजाइश न रहे। उपायुक्त ने बताया कि अक्सर देखा जाता है कि हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवरलोडिंग, तेज रफ्तार और गलत दिशा में वाहन चलाने जैसी वजहों से सड़क हादसे बढ़ते हैं। ऐसे में नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यातायात व्यवस्था को मजबू...