कुशीनगर, मार्च 6 -- कुशीनगर। हाटा ब्लॉक के दस गांवों में सचिवों की बंद आईडी खुल गई है। अब इन गांवों के लोगों को जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य समस्याओं से निजात मिल जाएगी। जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र को तीन माह से भटक रहे लोग शीर्षक से आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने चार मार्च के अंक में खबर प्रकाशित की थी। इस खबर का असर हुआ और हाटा ब्लॉक के दस गांवों के पंचायत सचिवों की बंद पड़ी आईडी बुधवार को खुल गई। हाटा ब्लॉक के कुरमौटा, महुई बुजुर्ग, नरकटिया, रामनगर, परासखाड़, परसहवा, पिपरी, मदरहा, नकहनी और महुई खुर्द के पंचायत सचिवों की आईडी 20 नवंबर से ही बंद थी। क्योंकि सचिव की ईमेल आईडी से जालसाजों ने तीन गांवों मदरहा, नकहनी और परासखाड़ में 100 से ऊपर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बना दिए थे। जानकारी होने पर पंचायत सचिव ने विभागीय अधिकारियों को पत्र दे...