रांची, अप्रैल 29 -- रांची, संवाददाता। रिम्स परिसर में एसअीआई बैंक के पास बनाए गए गेट को आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। प्रबंधन के अनुसार यह व्यवस्था दुर्गा मंदिर के पास गेट नंबर दो का निर्माण पूरा होने तक रहेगी। बता दें कि आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने गेट में ताला लगाए जाने से मरीजों को हो रही परेशानी को लगातार उठाया। 24 अप्रैल को गेटों के जाल में फंसाकर मरीजों का गोल्डेन ऑवर घटना रहा रिम्स शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद प्रबंधन हरकत में आया और गेट को खोलने के निर्देश दिए। बता दें कि इस गेट के बंद होने के कारण मरीजों का करीब 20 मिनट समय बर्बाद हो रहा था। गेट नंबर वन से घुसने के बाद एसबीआई के सामने बना छोटे गेट बंद कर दिया गया था। ऐसे में मरीजों को लौटकर गेट नंबर दो से आना पड़ रहा था। यहां भी वन वे होने से परेशानी हो रही है।

हि...