लखनऊ, दिसम्बर 4 -- लखनऊ के रहीमाबाद बाजार में बेता नाले पर बनी जर्जर पुलिया का मरम्मत कार्य आखिरकार शुरू हो गया है, जिससे स्थानीय निवासियों में खुशी की लहर है। यह पुलिया पिछले 50 सालों से मौजूद है, लेकिन इसकी मरम्मत 20 सालों से नहीं हुई थी। पुलिया के दोनों तरफ के खंभे (पिलर) टूटकर लटक रहे थे, जिससे यह बेहद खतरनाक स्थिति में आ गई थी। यह पुलिया रहीमाबाद को दर्जनों गांवों से जोड़ती है और 20-25 हजार निवासियों के लिए मुख्य मार्ग है, जिससे रोज़ाना 500 छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं। जर्जर हालत के बावजूद भी पीडब्ल्यूडी द्वारा कोई मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया गया था। ग्रामीणों की समस्या को लेकर आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 25 नवंबर को 'रहीमाबाद में जर्जर पुलिया से गुजर रहे लोग' शीर्षक से खबर प्रकाशित की। खबर प्रकाशित होने के तुरंत बाद पीडब्ल्यूडी हरक...