रांची, अक्टूबर 8 -- रांची, विशेष संवाददाता। नगर निगम के अधिकारियों ने बुधवार को बड़ा तालाब समेत शहर के कई तालाबों का निरीक्षण करके छठ घाटों को ठीक करने के निर्देश दिए। बड़ा तालाब से जलकुंभी-गाद हटाने की हिदायत दी। घाटों की नियमित सफाई, सुरक्षा और सुविधा बहाल करने को भी कहा। उल्लेखनीय है कि आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में छठ घाटों की कराएं सफाई से जुड़ी खबरें प्रकाशित होने के बाद अधिकारी हरकत में आए और व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए मैदान में उतरे। अधिकारियों के निर्देश के बाद कुछ स्थानों पर तुरंत प्रभाव से काम शुरू भी कर दिया गया। सहायक प्रशासक चंद्रदीप कुमार और निकेश कुमार ने वार्ड एक के कांके डैम का निरीक्षण कर घाट को ठीक और सफाई कराने को कहा। जलकुंभी हटाने और मशीनी सफाई की गति बढ़ाने के निर्देश भी दिए। साथ ही मैनुअल सफाई के साथ फॉगिंग और...