अलीगढ़, जुलाई 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बहुमंजिला भवन के पार्किंग स्थल में जिम, रेस्टोरेंट चलाने वालों पर अब एडीए शिकंजा कसेगा। शहरभर में पार्किंग का इंतजाम नहीं करने वाले 153 भवन स्वामियों को एडीए ने चेतावनी देते हुए सीलिंग किए जाने का नोटिस जारी किया है। नोटिस में होटल, रेस्टोरेंट, लॉज, बैंक्वेट हॉल, स्कूल, अस्पताल आदि इसमें शामिल हैं। आपके समाचार पत्र हिन्दुस्तान की ओर से लगातार सड़कों पर पार्किंग का मुद्दा उठाया जा रहा है। बहुमंजिला भवनों में चलने वाले होटल, रेस्टोरेंट, हॉस्पिटल, बैंक आदि की पार्किंग सड़क पर होने की वजह से लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। शादियों के सीजन में तो अधिकतर सड़कों पर वाहन रेंगते हुए दिखाई देते हैं। इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण पार्किंग है। अधिकतर होटल, रेस्टोरेंट, लाज, बैंक्वेंट हाल, मैरिज होम...