फिरोजाबाद, अगस्त 10 -- फिरोजाबाद। आसफाबाद रेलवे फाटक पर बनाए गए ओवरब्रिज पर स्ट्रीट लाइट शोपीस बनी हुई थीं। देर शाम सूर्य ढलने के साथ ओवरब्रिज पर अंधेरा छा जाता था। जिससे शहर और फतेहाबाद एवं मटसेना की ओर से आवागमन करने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। हिन्दुस्तान ने इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद नगर निगम प्रशासन ने खराब पड़ी इन स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत कराने की सुध ली। अब रात में दूधिया रोशनी ने ओवरब्रिज जगमग होने लगा है। आसफाबाद पर रेलवे फाटक था। वर्षों से मटसेना क्षेत्र के गांव खंजापुर, गाजीपुर, जमालपुर, बालचंदपुर, नगला मुल्ला, लढूपुर, चकरपुर, मटामई, शेरपुर, फतेहपुर, लुहारी, सलेमपुर, नूरपुर सहित चार दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीण और फतेहाबाद की तरफ से आने वाले राहगीर इस...