लखीसराय, अगस्त 6 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में पीपीपी मोड पर संचालित डायलिसिस केंद्र में मंगलवार को नगर परिषद के सहयोग से टैंकर के माध्यम से पानी की उपलब्धता के साथ मरीज का डायलिसिस व्यवस्था शुरू की गई है। डायलिसिस केंद्र प्रबंधक शिवम कुमार ने बताया कि फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था के साथ मरीज का डायलिसिस आरंभ किया गया है। 15 से 20 दिन में हमलोग केंद्र में स्थाई पानी की उपलब्धता की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर लेंगे। प्रबंधक ने दावा किया कि मंगलवार को लगातार रात भर मरीज को डायलिसिस सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। ज्ञात हो सोमवार को पानी के अभाव में डायलिसिस के लिए आने वाले पीड़ित मरीज को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। जिसकी शिकायत उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से किया था। संबंधित खबर को आपके हिन्दुस्तान अखबार ने मंगलवार के अंक में ...