फिरोजाबाद, जुलाई 1 -- थाना लाइनपार क्षेत्र के गुदाऊं क्षेत्र में लगातार मिट्टी और बालू का ट्रैक्टरों से अवैध खनन चल रहा है। थाना पुलिस द्वारा दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी। थाने के आगे से ही दबंग अपने ट्रैक्टरों से अवैध खनन करके आसानी से ले जाते हैं। थाने के कुछ पुलिसकर्मियों की मिलीभगत भी इनको अभयदान देने में रहती है। तहसील की टीम भी जानकारी के बाद भी अवैध खनन पर कार्रवाई के लिए मौके पर नहीं पहुंचती है। इसको लेकर हिन्दुस्तान ने हाल ही में मामला उठाया था। ट्रैक्टरों द्वारा हो रहे अवैध खनन पर जिला खनन अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए 10 पर मुकदमा दर्ज कराया है। कार्रवाई को लेकर अवैध खनन करने वालों में खलबली मच गई है। खनन कर रहे चालक अपने ट्रैक्टरों को मौके से लेकर भाग निकले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...