कटिहार, नवम्बर 5 -- बारसोई निज प्रतिनिधि हिंदुस्तान अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया। प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन प्रसाद, जिला परिषद सदस्य गुलजार आलम के साथ जबलपुर गांव पहुंचकर ग्रामीण से मिले तथा लोगों की समस्याओं को विस्तार रूप से सुन तथा ग्रामीणों के साथ जबतपुर घाट पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीण समस्या के समाधान को लेकर हरसंभव उपाय करने का आश्वासन दिया। बताते चलें कि पिछले एक सप्ताह से ग्रामीण पुल नहीं तो वोट नहीं करने को लेकर अड़े थे। ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के आश्वासन के बाद मतदान के दिन वोट करने पर राजी हुए। प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से स्थानीय ग्रामीण ने जिला पदाधिकारी को पत्र दिया तथा जल्द से जल्द पुल बनाने की प्रक्रिया की मांग की। इस संबंध में जिला परिषद सदस्य गुलजार आलम कहां कि ज...