लखनऊ, नवम्बर 20 -- राजधानी में वर्टिकल व्यवस्था लागू होने के बावजूद गलत बिल, मीटर रीडिंग सहित अन्य बिजली समस्याओं से परेशान उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में प्रमुखता से प्रकाशित किए जाने के बाद विभाग के अधिकारी हरकत में आए। गुरुवार को मध्यांचल विद्युत निगम की एमडी रिया केजरीवाल के निर्देश पर लखनऊ के विभिन्न जोन में लंबित गलत बिल, मीटर रीडिंग सहित 20 से अधिक शिकायतों का समाधान किया गया। वहीं समस्याओं का समाधान होने पर उपभोक्ताओं ने 'हिन्दुस्तान' अखबार का आभार व्यक्त किया। बिजली उपभोक्ताओं को बेहतर और त्वरित सेवाएं देने के उद्देश्य से लखनऊ में 15 नवंबर से 'वर्टिकल व्यवस्था' लागू की गई थी। विभाग का दावा था कि इस नई प्रणाली से उपभोक्ताओं को नया कनेक्शन, खराब मीटर बदलवाने और गलत बिल संबंधी कार्यों के लिए जूनिय...