देहरादून, सितम्बर 24 -- झड़ीपानी में भूधंसाव के मामले का प्रशासन ने संज्ञान लिया है। आज ज्योलॉजिकल टीम झड़ीपानी का सर्वे कर भू धंसाव के कारणों का पता करेगी। बुधवार के अंक में हिन्दुस्तान ने मसूरी में झड़ीपानी में भूधंसाव से दहशत में लोग शीर्षक के साथ प्रमुखता से प्रकाशित किया था। भूधंसाव के कारण सड़क पर दरारें आ रही थीं और वहां रहने वाले लोग इससे दहशत में हैं। इसके बाद प्रशासन ने बुधवार को इसका संज्ञान लिया। अधिकारियों की मानें तो गुरुवार को ज्योलॉजिकल टीम व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर आपदाग्रस्त भूभाग का सर्वे करेगी । इसके बाद इस बात का पता लगाया जा सकेगा कि आखिर किस कारण से वहां पर भूधंसाव हो रहा हैl एसडीएम मसूरी राहुल आनंद ने बताया कि गुरुवार को जोलॉजिकल की टीम सर्वे करेगी। उक्त भूभाग जो धंस रहा है उसका बारीकी से सर्वे किया जाएगा। क...