अलीगढ़, मार्च 4 -- हिन्दुस्तान असर: अहिल्याबाई स्पोर्ट्स स्टेडियम की बदहाली का मुद्दा सदन में उठा -एमएलसी डा. मानवेन्द्र ने कोचों की कमी दूर करने सहित अन्य सवाल रखे फोटो- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम में कोचों की कमी व बदहाल का मुद्दा एमएलसी डा. मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने विधान परिषद के प्रथम सत्र में उठाया। एमएलसी ने सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दिया। बता दें कि आपके समाचार पत्र हिन्दुस्तान ने बोले अलीगढ़ में स्पोर्ट्स स्टेडियम में दूर-दराज से आने वाले खिलाड़ियों की समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। 1986 के दशक में बना अहिल्याबाई स्पोर्ट्स स्टेडियम करीब छह एकड़ में फैला हुआ है। बास्केटबाल, बॉलीवॉल, हॉकी, क्रिकेट, वेट लिफ्टिंग, बैडमिंटन के अलावा भी यहां कई खेलों का प्रशिक्षण दिया जाता है। लेकिन, को...