अलीगढ़, जून 18 -- हिन्दुस्तान असर: अवैध खनन करने वाले माफियाओं पर कसा जाएगा शिकंजा सभी क्षेत्राधिकारियों को जारी किए गए निर्देश फोटो- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। खनन विभाग में तैनात जिला खान अधिकारी की गाड़ी की लोकेशन ट्रेस करने को लेकर पुलिस-प्रशासन अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कसेगा। खनन विभाग में जिला खान अधिकारी के पद पर सुरेन्द्र सिंह तैनात है। जिले में मिट्टी, बालू के अवैध खनन की सूचना पर जिला खान अधिकारी को ही जांच करने जाना होता है। जिला खान अधिकारी के अनुसार मिट्टी के हो रहे अवैध खनन / परिवहन पर अंकुश लगाये जाने के लिए बीते दिनों बौनेर तिराहे से गाँधीपार्क मार्ग पर ओजोन सिटी के तिराहे से एक काले रंग की स्कोर्पियो के द्वारा उनकी गाड़ी का पीछा किया गया था। इस स्कोर्पियो के द्वारा थाना महुआखेड़ा, मडराक तथा गाँधीपार्क के क्षेत्र में म...