आगरा, अक्टूबर 28 -- कस्बा का मंगल बाजार पुलिस के हस्तक्षेप के बाद पूर्व निर्धारित स्थान पर लगा। पुलिस ने संबंधित ठेकेदार को भी फड़ व्यापारियों को परेशान न करने के लिए कहा। पूर्व निर्धारित स्थान पर साप्ताहिक बाजार लगने से कस्बा के मोहनपुर रोड पर लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा। इस मामले को हिन्दुस्तान अखबार ने प्रमुखता से उठाया था। बता दें कि कस्बा का साप्ताहिक मंगल बाजार मोहम्मद स्वालेह अंसारी के खेत में लगाया जाता है, लेकिन ठेकेदार की मनमानी के चलते फड़ व्यापारियों को मोहनपुर रोड पर अपनी दुकानें लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा था। इसकी वजह से मोहनपुर रोड पर स्थानीय लोगों व राहगीरों को आवागमन में दिक्कतें हो रही थीं। व्यापारियों ने भी कस्बा मोहनपुर रोड से बाजार हटवाने की मांग की थी। लोगों की मांग के चलते मंगलवार को जैसे ...