सहारनपुर, जून 9 -- सहारनपुर। महानगर के अति महत्वपूर्ण मार्ग बाजोरिया रोड से निकलना मुश्किल हो गया है। इसी मार्ग पर अधिकांश डाक्टरों के क्लीनिक और अस्पताल हैं। इनके बाहर बेतरतीब वाहन खड़े रहते हैं। मार्ग पर कहीं भी पार्किंग नहीं है। ऐसे में लोगों ने डिवाडर की बीच ही पार्किंग बना दी है। इससे जहां आम नागरिकों को दिक्कत उठानी पड़ती है, वहीं जाम में फंसकर मरीजों और तीमारदारों को भी दिक्कत झेलनी पड़ती है। इस इलाके में यातायात पुलिस के इंतजाम भी नाकाफी नजर आते हैं। दरअसल, देहरादून चौक से जिला अस्पताल चौक तक बाजोरिया रोड महत्वपूर्ण है। जिला अस्पताल का रास्ता भी इसी मार्ग होकर जाता है। बाजोरिया मार्ग पर निजी चिकित्सकों के क्लीनिक और अस्पताल हैं। डाक्टरों के यहां मरीजों और तीमारदारों की भीड़ लगी रहती है, लेकिन अधिकांश चिकित्सकों क्लीनिकों और अस्पता...