मुजफ्फर नगर, जून 27 -- सपा सरकार में हिन्दुवादी संगठन के नेताओं पर हुए दर्ज मामले में कोर्ट में पेश न होने पर कोर्ट ने सभी के गिरफ्तारी वारंट जारी किए। शुक्रवार को हिन्दुवादी संगठन के नेताओं ने एसीजेएम प्रथम कोर्ट में पेश होकर अपने वारंट रिकॉल कराए। कोर्ट ने उसके बाद सभी को जमानत पर रिहा कर दिया है। वर्ष 2015 में शामली जनपद के गांव चौसाना के दो मुस्लिम युवकों के साथ एक युवती के होने की सूचना पर हिन्दु संगठन के नेता मौके पर पहुंचे थे। मौके पर मारपीट होने पर पुलिस ने युवती को उसके घर भिजवा दिया था, जबकि हिन्दु संगठन के नेताओं के खिलाफ नईमंडी थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी। इस मामले की सुनवाई एसीजेएम प्रथम देवेन्द्र फौजदार की कोर्ट में चल रही थी। हिन्दुवादी संगठन के नेताओं के कोर्ट में उपस्थित न होने पर कोर्ट ने सभी के गिरफ्तारी वारंट जारी...