ललितपुर, नवम्बर 13 -- ललितपुर। विश्व हिन्दू महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक महंत मुकेश नाथ ने हिन्दुत्व को समाज का प्राण बताते हुए कहा कि कार्यकर्ता संगठन की नींव और संगठन ही शक्ति है। समाज और संस्कृति को संस्कारित करने में मातृशक्ति का योगदान सदैव रहा है। समाज संगठित होगी तभी सुरक्षित रहेगी। नगर के गांधीनगर के मां शारदा मिलन पैलेस में आयोजित मातृशक्ति को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय संयोजक मुकेश नाथ महाराज ने कार्यकर्ताओं को संगठन की सीख दी। सम्मेलन में मातृशक्ति जिलाध्यक्ष रितू समाधिया, आशा कौशिक, प्रियंका राजपूत, अनीता मोदी,चेष्ठा श्रीवास्तव, कमलेश राठौर,मंजू तिवारी, हेमन्त गोस्वामी ने महंत जी का ललितपुर आगमन पर अभिनंदन कर आर्शीवाद ग्रहण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता योगी दिलीपनाथ ने करते हुए कहा विश्वहिन्दू महासंघ ने हिन्दुत्त्व को संगठित कर...