कौशाम्बी, दिसम्बर 3 -- आरएसएस के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जिले के भरवारी स्थित आरएसएस कार्यालय में बुधवार को नारी सशक्तीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूक शिविर में सैकड़ों महिलाओं को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गतिविधियों और विचारधारा से अवगत कराया गया। कार्यक्रम के तहत आरएसएस की महिला विंग की कार्यकर्ता अब घर-घर जाकर लोगों को आरएसएस की गतिविधियों व विचाराधारा से जागरूक करेंगी। इस अभियान का उद्देश्य लोगों के भीतर हिन्दुत्व की भावना को जगाना और संघ की विचारधारा का प्रचार करना है। नारी सशक्तीकरण की प्रदेश अध्यक्ष माया देवी ने इस महिला विमर्श कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को अपने नगर और जिले में हिन्दुत्व के बारे में जागरूकता फैलाने और आरएसएस की विचारधाराओं से लोगों को अवगत कराने के तरीके बताए। कहा कि आरएसएस की महिला विंग आपदाओ...