हमीरपुर, जनवरी 12 -- मौदहा, संवाददाता। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार एवं भारत सरकार की चुप्पी तथा कूटनीतिक व्यापारिक संबंधों पर तत्काल रोक लगाएं जाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन किया। इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित चार सूत्री ज्ञापन रजिस्टार कानूनगो को सौंपा। रविवार को आम आदमी पार्टी के नगर अध्यक्ष गुलाम मोहम्मद के नेतृत्व में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर बंगलादेश सरकार का पुतला फूँक राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन रजिस्टर कानूनगो मोतीलाल को सौंपा। नगर अध्यक्ष ने कहा कि बांग्लादेश के हालातों को देखते हुए व्यापारिक एवं कूटनीतिक संबंधों पर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य प्रजापति, जिला कोषाध्यक्ष त्रिलोक च...