अमरोहा, दिसम्बर 31 -- अमरोहा। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में मंगलवार को स्थानीय युवा भाजपा कार्यकर्ताओं ने अतरासी मार्ग पर प्रदर्शन कर बांग्लादेश का पुतला फूंका। युवा भाजपा नेता आकाश चौधरी ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्यधिक हिंसा, अत्याचार और शोषण हो रहा है। उनके घर जलाए जा रहे हैं, दुकानों को तोड़ा जा रहा है। कहा कि हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार, बर्बरता और शोषण को तुरंत रोका जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की कि बांग्लादेश में हिन्दू परिवारों की जान-माल की सुरक्षा की जाए। अत्याचार व शोषण बंद हो। इस दौरान मनदीप नौरंगी, अरुण देहरा, गौरव प्रजापति, मनोज कुमार चौधरी, सौरभ चौधरी, अंतिम चौधरी, अजीत चौधरी, आशीष चौधरी, अमन चौधरी, विशेष चौधरी, विशाल चौधरी, प्रदीप चौधरी, आदित्य चौधरी, अनिकेत सिंह, दिग्विजय च...