रामगढ़, दिसम्बर 23 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर हो रही हिंसा, उत्पीड़न और प्रशासनिक निष्क्रियता की कड़ी निंदा की है। विहिप झारखण्ड प्रान्त के सहमंत्री मनोज पोद्दार ने कहा कि बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद इस्लामी जिहादी गतिविधियों में लगातार वृद्धि हो रही है। इन जिहादी तत्वों के निशाने पर हिन्दुओं के मंदिर, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, महिलाएं, संपत्ति के साथ-साथ शासकीय कर्मचारी और पत्रकार भी हैं। उन्होंने कहा कि लगभग हर सप्ताह हिन्दुओं के साथ अमानवीय घटनाएं सामने आ रही हैं। पिछले सप्ताह मेमनसिंह जिले के भालुका क्षेत्र में घटी घटना ने पूरी मानवता को शर्मसार कर दिया। एक सामान्य हिन्दू श्रमिक दीपू दास पर ईशनिंदा का झूठा आरोप लगाकर उसे प्रताड़ित किया गया। बताया गया कि एक अनौपचारि...