रामगढ़, अगस्त 4 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि । सिद्धि विनायक वेंकट हॉल रांची रोड में रविवार को विहिप का तीन दिवसीय प्रांत कार्यसमिति बैठक का समापन किया गया। बैठक में विहिप के झारखण्ड प्रांत के सभी जिले के विहिप, बजरंग दल, मातृ शक्ति, दुर्गा वाहिनी सहित सभी आयाम के प्रांत, जिला के कार्यकर्ता के बैठक में शामिल हुए। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में विहिप केन्द्रीय मंत्री सह केन्द्रीय विशेष संपर्क प्रमुख अम्बरीष सिंह ने सभी कार्यकर्त्ता को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व हिंदू परिषद् की स्थापना के समय जिस परिकल्पना के साथ हुई थी। उसपर हम कहां खड़े हैं, उसकी चिंता करने का समय है। उन्होंने कहा कि बहुत सारे देशों में आक्रमण हुआ, जिसमें भारत भी है। परंतु बहुत सारे देश मानचित्र में दिखता तो है, परंतु वहां की सभ्यता संस्कृति पूर्ण रूप से विलुप्त हो गई। भा...