अलीगढ़, सितम्बर 15 -- अलीगढ़ । श्री टीकाराम कन्या महाविद्यालय में 'हिन्दी विभाग के तत्वावधान में 'हिन्दी दिवस के अवसर पर "हिन्दी हमारा गौरव" विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या प्रो. प्रतिमा श्रीवास्तव, मुख्य वक्ता डॉ. अजय वर्धन आचार्य, डॉ. ममता श्रीवास्तव और हिंदी विभाग की प्रभारी प्रो. मिश्कात आबिदी ने किया। "हिन्दी हमारा गौरव" विषय पर भाषण प्रतियोगिता प्रथम शाज़िया, द्वितीय पलक सिंह, तृतीय मुस्कान रही। डॉ. अजय वर्धन आचार्य (क्षेत्रीय निदेशक इग्नू, अलीगढ़) ने "इक्कीसवीं सदी में हिन्दी की उपयोगिता एवं महत्व" विषय पर वक्तव्य देते हुए हिन्दी में स्वरोजगार की संभावनाओं को स्पष्ट किया। कार्यक्रम में हिन्दी विभाग की प्रवक्तागण डॉ. सोफिया खातून, डॉ. सुचेता शर्मा, डॉ. कल्पना कौशिक, डॉ.अंजू सिंह पटेल आदि मौजूद रहे...