शाहजहांपुर, मई 28 -- पुवायां। यूपी प्रेस क्लब और उत्तर प्रदेश साहित्य सभा के संयुक्त तत्वावधान में लखनऊ स्थित प्रेस क्लब में सृजन सम्मान एवं काव्य समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार सच्चिदानंद त्रिपाठी शलभ ने की। मुख्य अतिथि सिद्धांत मिश्र एवं अन्य अतिथियों ने साहित्यकार विजय कुमार तन्हा को सृजन हिन्दी सम्मान प्रदान किया। उर्दू सम्मान जनाब शाहिद कमाल को मिला। कार्यक्रम में डॉक्टर सर्वेश अस्थाना, रमाशंकर सिंह, डॉक्टर उमा लखनवी, हिमांशु सक्सेना अर्श सहित कई कवियों ने गीत, ग़ज़ल और छंदों से श्रोताओं को भावविभोर किया। संचालन और धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर अरविंद झा ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...