शामली, जनवरी 21 -- शहर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जूनियर स्कूल में आयोजित हिंदी सुलेख प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। प्रधानाचार्य संजय सैनी ने कहा कि सुलेख व्यक्ति के व्यक्तित्व को दर्शाता है, इसलिए प्रत्येक छात्र-छात्रा को अपने लेखन को सुंदर एवं स्पष्ट बनाने पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपनी कॉपी-किताबों को सुरक्षित रखने का आह्वान करते हुए कहा कि पुस्तकें मां सरस्वती का स्वरूप होती हैं और हमें ज्ञान की देवी के रूप में उनका सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर प्रतियोगिता प्रमुख प्रवेश कुमार शर्मा ने प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में आशीष जैन, सुधीर कुमार, शिवकुमार धीमान, करुणकांत शर्म...